बद्रीनाथ।
Till now 9 lakh 60 thousand pilgrims have visited Lord Badri Vishal Ji. :- भू बैकुंठ नगरी बद्रीनाथ धाम में अब तक 9 लाख 60 हजार तीर्थ यात्री भगवान बद्री विशाल जी के धाम के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं आपको बता दें कि आजकल बद्रीनाथ धाम में एक बार फिर से तीर्थ यात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी होने लग गई है जानकारी दे दे की अब पहाड़ों में मौसम साफ हो चला है चटक धूप खिल चुकी है बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पूरी तरह से सुचारू है जिसको लेकर के अब धीरे-धीरे तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम के लिए हर दिन सैकड़ो हजारों की तादात में पहुंच रहे हैं।। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से भगवान बद्री विशाल जी के धाम में एक बार फिर से तीर्थ यात्री खूब संख्या में दिखाई दे रहे हैं जो कि आप तस्वीरों के माध्यम से साफ-साफ देख सकते है।। अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से बद्रीनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थ यात्री पहुंच सकते हैं जिसकी तैयारियों में लगातार मंदिर समिति लगा हुआ है।। बता दें कि पिछले दिनों मानसून की बरसात के चलते तीर्थ यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ चुकी थी बस गिने-चुने तीर्थ यात्री बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे थे जैसे ही पहाड़ों में मौसम साफ हुआ और ऐसे में एक बार फिर से बद्रीनाथ धाम में जय बद्री विशाल जी के जय कारे गूंजने लग गए हैं ।