गाजियाबाद।
गाजियाबाद पुलिस ने जनपद बस्ती के रहने वाले एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद एमबीए पास है। कमरुद्दीन नाम के इस ठग को पता चला कि इसके जनपद में जो शुगर मिल है उस पर अधिक बकाया होने के चलते उसकी नीलामी की जाएगी। कमरुद्दीन ने फर्जी कागज बनाकर खुद को शुगर मिल का मालिक बताया और स्क्रैप बचने के नाम पर कारोबारी से 20 करोड़ रुपए ठग लिए। कमरुद्दीन पर ठगी के पूरे प्रदेश में 11 मुकदमे दर्ज हैं। गाजियाबाद में डीसीपी सिटी राजेश चौरसिया ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस को स्क्रैप व्यापारियों से जानकारी मिली कि कोई व्यक्ति उनसे स्क्रैप बचने के नाम पर ठगी कर रहा है। इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की गई। ऐसे में पुलिस ने बस्ती निवासी कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बस्ती के वाटर गंज में फेनल शुगर मिल है जिसकी नीलामी होनी है। शुगर मिल पर काफी किसानों का भुगतान बाकी है। कमरुद्दीन ने यही से चाल चली और फर्जी कागज बना कर मिल का मालिक बन गया। इसके बाद स्क्रैप कारोबारी से संपर्क साधा। इन स्क्रैप कारोबारी से कमरुद्दीन ने करीब 20 करोड़ से अधिक रकम ठग ली। पुलिस पूछताछ में पता चला है की कमरुद्दीन एमबीए पास है और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उसका ऑफिस है। कमरुद्दीन शेयर मार्केट का काम करता था। लेकिन कोरोना काल में नुकसान होने की वजह से इसने यह ठगी की साजिश रची।