नोएडा।
Car collides with pole, three killed including two sons of JE of Noida Authority :- सोमवार सुबह नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे भीषण हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे के किनारे यूनीपोल से टकरा गई, जिससे कार के अंदर मौजूद तीन छात्र बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में नोएडा प्राधिकरण के जेई के दो बेटे भी शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गैस कटर से दरवाजा काटना पड़ा:
हादसा कोतवाली-126 क्षेत्र के में स्थित मयूर चैराहे के सामने हुआ। घटना के बाद गैस कटर की सहायता से कार के दरवाजे को काटा गया और क्रेन की सहायता से उसके दरवाजे को खोलकर तीनों को बाहर निकाला गया। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि दो मृतकों की पहचान ईशान और आर्यन के रूप में हुई है। दोनों सगे भाई हैं और नोएडा एक्सटेंशन के पाम ओलंपिया सोसायटी में रहते थे। दोनों नोएडा प्राधिकरण के विद्युत यांत्रिक विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सुनील कश्यप के पुत्र थे। तीसरे युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी अन्य वाहन को ओवरटेक करते वक्त यह हादसा हुआ हो।