गाजियाबाद।
Watches worth Rs 3 crore stolen from showroom in Ghaziabad :- गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में शनिवार रात चोरों ने एक वॉच शोरूम पर धावा बोल दिया। काउंटर और शोकेस के शीशे तोड़कर चोरों ने करीब तीन करोड़ रुपए कीमत की ब्रांडेड घड़ियां चुरा ली और फरार हो गए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। स्टोर मालिक ने पुलिस को जो लिस्ट उपलब्ध कराई है, उसके मुताबिक चोर करीब 671 घड़ियां चुराकर ले गए हैं। वॉच शोरूम के मैनेजर मुकुल शर्मा ने बताया- सुबह 11 बजे स्टोर खुलता है और रात को 10 बजे के आसपास बंद होता है। रात में हम ठीक से लॉक करके गए थे। सुबह जब स्टोर खोलने के लिए आए तो शटर टूटा हुआ था। अंदर देखा तो स्टोर की सारी अलमारियां खुली हुई थीं। मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दिया और पुलिस मौके पर आई। चोरों ने ज्यादातर महंगे ब्रांड की सभी घड़ियां चुरा ली हैं। हमने फुटेज देखी है। करीब सात-आठ चोर इस घटना में शामिल रहे। दो चोर शटर के नीचे लेटकर स्टोर में घुसे और थैले में घड़ियां भर लीं। चोरी हुई घड़ियों की कीमत करीब तीन करोड़ रुपए के आसपास है।
किस कंपनी की कितनी घड़ियां चोरी हुईं
लॉन्गिनेस 20
राडो 90
टिसोट 140
टैग ह्यूअर 07
वर्साचे 27
मावाडो 31
गेस 105
जी.सी 30
सिटिजन 63
सेको 85
विक्टोरिनॉक्स 21
बाल्मैन 17
टाइटन एज 35