नोएडा।
Rave party at noida :- दिल्ली एनसीआर में युवाओं की रेव पार्टी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी फार्म हाउस में तो कभी होटलों में नशे और अश्लीलता के कॉकटेल के खुलासे होते रहते हैं ,लेकिन इस बार नोएडा में एक ऐसी रेव पार्टी का खुलासा हुआ है जो नोएडा की एक नामी बिल्डिंग के फ्लैट में चल रही थी। पुलिस ने छापा मार कर 50 से अधिक लड़के लड़कियों को गिरफ्तार किया है और शराब की बोतलों सहित हुक्के आदि जैसे कई नशे के सामान बरामद किए हैं।
एक बोतल से खुली पोल:
मामला नोएडा के सेक्टर 94 की सुपरनोवा सोसाइटी के है। यहां अचानक ऊपर से एक शराब की बोतल आकर नीचे गिरने की शिकायत लेकर जब सोसायटी वालों ने विरोध किया , तो फ्लैट में पार्टी कर रहे युवाओं ने उनसे बदतमीजी शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस बुला ली गई। पुलिस ने जब मौके पर जाकर देखा तो फ्लैट में 50 ने अधिक लड़के लड़कियां नशे में धुत थी। जहां तहां शराब की बोतलें बिखरी पड़ीं थी। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर जब पूंछताछ की तो मालूम पड़ा ये अभी जिले की नामी यूनिवर्सिटीज के छात्र हैं।
नशे और अश्लीलता का होता है खेल:
बताया जा रहा है कि इस पार्टी में एंट्री के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया गया था। सिंगल और कपल दोनों के लिए एंट्री फीस अलग-अलग थी। सिंगल एंट्री के लिए 500 रुपए और कपल एंट्री के लिए 800 रुपए की फीस थी। पार्टी में शामिल छात्र-छात्राएं तेज आवाज में अश्लील गानों पर नाचते और मौज-मस्ती करते थे। इस तरह की पार्टियों में नशे के साथ अश्लीलता भी होती है।