श्रावस्ती।
श्रावस्ती में प्रधान पति ने हैवानियत की हद को पार करते हुए अपनी ही प्रधान पत्नी को करीब 15 दिनों से घर में बंधक बनाकर रखा, उसके साथ मारपीट किया। उसके हाथ पैर को प्लास्टिक की पन्नी से जलाया। जब उससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने पत्नी की हसिये से कान काट लिया।
मामला श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली कला गांव की महिला ग्राम प्रधान श्री देवी से जुडा हुआ है, 2021 मे हुए ग्राम पंचायत चुनाव मे श्री देवी पटखौली कला ग्राम सभा से प्रधान निर्वाचित हुई थी । महिला ग्राम प्रधान के पिता के द्वारा इकौना पुलिस थाने में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया गया कि उसकी बेटी का उसके पति उसे करीब 15 दिनों से उसी के घर में बंधक बनाकर रखा हुआ था। उसके पति के द्वारा लगातार उसके साथ हैवानियत की सभी हदों को पार किया जा रहा था । पति के द्वारा प्रधान पत्नी को बंधक बनाकर उसके हाथ-पैर और शरीर को हर दिन प्लास्टिक की पन्नी से जलाकर जलाया जा रहा था। जब पति का मन उससे भी नहीं भरा तो वह मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे प्रधान पत्नी को बुरी तरह मारकर हसिये से उसका कान काट दिया।
पुलिस मामले में पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बुरी तरह से घायल पीड़िता प्रधान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना मे भर्ती कराया गया। जहाँ से डॉक्टरो ने गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।