Saturday, April 5, 2025
Home Breaking-News देश छोड़कर भाग रहा था यूपी की बसपा सरकार के पूर्व मंत्री का बेटा, एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार-बूचड़खाने से करोड़ों का मीट हुआ था बरामद

देश छोड़कर भाग रहा था यूपी की बसपा सरकार के पूर्व मंत्री का बेटा, एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार-बूचड़खाने से करोड़ों का मीट हुआ था बरामद

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली/मेरठ।

The son of the former minister of UP’s BSP government was fleeing the country, arrested at the airport :- उत्तरप्रदेश में बसपा सरकार बसपा शासनकाल में मंत्री रहे मीट कारोबारी हाजी याकूब कुरैशी का बेटा फिरोज उर्फ भूरा दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई जाने की फिराक में था। फिरोज का रेड कॉर्नर नोटिस जारी है।

मामला विधानसभा चुनाव 2022 के बाद का है। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बड़ी कार्रवाई थी। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर कार्रवाई के दौरान वहां से करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत का मीट बरामद हुआ था। पुलिस ने इस केस में याकूब के दो बेटों को भी पकड़कर जेल भेजा था। जेल से पूर्व मंत्री के बेटे को बाद में सशर्त जमानत मिल गई थी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस ने फिरोज को रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ लिया था। उसके बाद उसे देर रात को खरखौदा पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट से थाने लाई। पूछताछ के बाद उसे इस शर्त पर थाने से छोड़ दिया गया कि भविष्य में वह जमानत की शर्तों का उल्लंघन नहीं करेगा।

बड़ी मुश्किल से हुई गिरफ्तारी:

गौरतलब है कि इस कार्रवाई के बाद से कुरैशी परिवार फरार हो गया। पुलिस ने अलग अलग जगहों से इस सबको गिरफ्तार किया था।मंत्री के परिवार की अवैध करोड़ों रुपए की संपत्ति भी पुलिस कुर्क कर चुकी है। मार्च में जब फिरोज को देश न छोड़ने की सशर्त जमानत दी थी। फिरोज की फरारी के समय खरखौदा पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

मायावती को भेंट किया था सोने का मुकुट:

जमानत पर आए पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी ने 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी बीएसपी की मुखिया मायावती के साथी मंच साझा करते हुए मेरठ में हुई रैली में भाग लिया था। मायावती को सोने का मुकुट उपहार में दिया था। याकूब के बेटे भी मायावती की रैली में मंच पर मौजूद रहे थे। मेरठ से बीएसपी प्रत्याशी के पक्ष में याकूब कुरैशी ने तमाम नुक्कड़ सभाएं कीं लेकिन, प्रत्याशी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups