गोरखपुर।
गोरखपुर में शादीशुदा शख्स ने वीडियो कॉल पर अपनी प्रेमिका से बात करते हुए खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि प्रेमिका इसके पहले तीन शादी कर चुकी है। अखिलेश खुद भी शादीशुदा था और उसकी पत्नी नीलम से शादी के बाद दो बच्चियाँ भी हैं।
गुलरिहा इलाके के सरैया पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात प्रेमिका से वीडियो कॉलिंग बात करते अखिलेश शर्मा उर्फ छोटू (28) ने कनपटी पर पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पूरी घटना ऑनलाइन ही अंजाम दी। एक्सट्रा मेरिटल अफेयर और टार्चर की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। अखिलेश ने कंट्री मेड पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। शाहपुर इलाके के खजांची चौराहा के पास बचपन से ही अपने मामा के घर अखिलेश शर्मा रहता था।