नई दिल्ली।
Rajendra nagar coaching accident :- दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में IAS कोचिंग हादसे की जांच अब गृह मंत्रालय की कमेटी करेगी। इसके लिए गृह मंत्रालय ने एक कमेटी गठित कर दी है। MHA की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार ये समिति इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की जांच करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश करेगी। इस समिति में अतिरिक्त सचिव, प्रमुख सचिव (गृह), दिल्ली सरकार, विशेष सीपी, दिल्ली पुलिस, अग्निशमन सलाहकार और संयुक्त सचिव, गृह मंत्रालय संयोजक होंगे। ये समिति 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।”
LG ने किया मुआवजे का ऐलान:
दूसरी तरफ इस हादसे के बाद सोमवार सुबह को धरने पर बैठे छात्रों से मुलाकात के बाद देर शाम एलजी वी के सक्सेना ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे उन तीन अभ्यर्थियों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की सोमवार को घोषणा की, जिनकी यहां ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से मौत हो गई थी। साथ ही
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस), पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद से तमाम विभाग नियमों का उलंघन कर रहे कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। अब इस कार्रवाई में कई नामी सेंटरों सहित कुल 20 संस्थान सील किए जा चुके हैं।