नई दिल्ली।
Till now 13 coaching centers sealed in Rajendra Nagar, investigation to High Power Committee :- दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) एक्शन मोड में आ गई है। नियमों का उलंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। 3 मौतों के बाद से अब तक दर्जन भर से अधिक कोचिंग सील किए जा चुके हैं, तो वही घटना की जांच हाई पावर कमेटी से कराने का फैसला लिया गया है।
घटना के बाद से अब तक करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए हैं। ओल्ड राजेंद्र नगर में जिन कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है, उनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी बयान में कहा है कि ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया। इन संस्थानों के गेट पर नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।