Friday, March 14, 2025
Home Breaking-News कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह बही काव्य धारा

कारगिल विजय दिवस के रजत जयंती समारोह बही काव्य धारा

by POOJA BHARTI
0 comment

लड़ते-लड़ते शत्रुओं से जो सदा को सो गए आज करते हैं नमन उनको अमर जो हो गए….

नई दिल्ली।

कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ओ.के. मॉडल स्कूल एवं माल्यार्थ फाउंडेशन, दिल्ली प्रदेश चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य विमर्श के अंतर्गत एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन मोहन गार्डन नई दिल्ली में किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात कलाविद् डॉक्टर स्वर्ण अनिल, अध्यक्ष प्रख्यात कवियत्री एवं सेना में डॉक्टर रहीं मेजर प्राची गर्ग जिन्होंने कारगिल के युद्ध में भागीदारी की थी, तथा अति विशेष आमंत्रित अतिथि ओ.के. मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन के अध्यक्ष योगी ओमकार पुंडीर जी रहे।

काव्य पाठ करते ऋषिपाल शर्मा।


कवि सम्मेलन में विशेष रूप से बरेली से दिल्ली पधारे वरिष्ठ कवि ऋषि कुमार शर्मा च्यवन ने कारगिल बलिदानियों को याद करते हुए कहा– ‘लड़ते-लड़ते शत्रुओं से जो सदा को सो गए, आज करते हैं नमन उनको अमर जो हो गए’

काव्यपाठ करतीं कवियत्री कोमल शर्मा


बल्लभगढ़ हरियाणा से पधारी युवा कवयित्री कोमल शर्मा ने कुछ यूं कहा– ‘जिए हैं सदा जो वतन के लिए, जो फ़ना भी हुए हैं वतन के लिए,
अश्रु की यह आहुति उनके लिए, जिनका जीवन हवन है वत़न के लिए’

काव्यपाठ करते कवि प्रभांसु कुमार।


कवि इंस्पेक्टर प्रभांशु कुमार ने कहा- ‘अमर शहीदों की पुकार सुन सको तो सुन लेना, युद्ध के चीते की हुंकार सुन सको तो सुन लेना’

कार्यक्रम में कलाविद डॉ स्वर्ण अनिल को सम्मानित करते ओ के मॉडल स्कूल के चेयरमैन योगी ओम कुमार पुंढीर।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर स्वर्ण अनिल जी ने कहा -पर्वत शिखरों की दुर्गम कटार सरीखी धार, नहीं कर पाई उनके अदम्य साहस को म्लाान, यह दिल मांगे मोर लिया था जिन्होंने ठान’

काव्यपाठ करते कवि अभिमन्यु पाण्डेय ‘आदित्य’।


प्रख्यात कवि अभिमन्यु पांडे आदित्य ने पढ़ा– वो हो अफजाल या हो बुरहन हमें नाम से क्या लेना, हमारा काम है दुश्मन को मिट्टी में मिला देना, ओ पाकिस्तान बता दे उनको तेरे जितने हाफिज हैं ,वहां का ख्वाब ना देखें जहां हो हिंद की सेना’

काव्यपाठ के दौरान संचालक व कवि पं साहित्य कुमार चंचल को माला पहना कर स्वागत करते कार्यक्रम संयोजक कवि ऋषि कुमार शर्मा।

कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे वरिष्ठ कवि पंडित साहित्य कुमार चंचल ने कुछ यूं कहा- ‘आन बान की खातिर जीवन जीने और मरने होंगे, एक ओर संगीने ने होंगी एक ओर सीने होंगे’

युवा ओज कवि पुनीत पांचाल का स्वागत करते ओ के मॉडल स्कूल के निदेशक रवि कुमार।

युवा कवि पुनीत पांचाल ने ओज की धारा बहाते हुए कहा- ‘धर्म धरा को जिसने भी गंदी नियत से ताड़ा है, हमने ऐसे ही मक्कारों का भुज दंड उखाड़ा है’ ।

काव्यपाठ करतीं कवयित्री डॉ प्राची गर्ग और सम्मानित होते कवि जेपी रावत ।

इनके अतिरिक्त मेजर प्राची गर्ग , वरिष्ठ कवि जे.पी. रावतआदि कवियों ने भी अपनी रचनाओं से बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति देते नन्हे बच्चे।



अंत में आभार विद्यालय के प्रबंधक रवि कुमार, अध्यक्ष योगी ओमकार पुंडीर एवं माल्यार्थ फाउंडेशन के संस्थापक उदितेंदु निश्चल द्वारा ज्ञापित किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाओं पल्लवी, कविता, ज्योति एवं आकृति द्वारा भी कुछ सुंदर कविताएं प्रस्तुत की गईं। उल्लेखनीय है की विद्यालय के बच्चों द्वारा भी सुंदर गणेश वंदना एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया था। जिसकी उपस्थित श्रोताओं ने बहुत सराहना की।

रवि कुमार कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति प्रेरणा रत्न पुरस्कार से सम्मानित

रवि कुमार को कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति सम्मान


दिल्ली के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी रवि कुमार डायरेक्टर ओ.के. मॉडल स्कूल, मोहन गार्डन नई दिल्ली को बरेली के वरिष्ठ कवि एवं समाजसेवी ऋषि कुमार’शर्मा ‘च्यवन’ अपने पिताश्री की स्मृति में दिए जाने वाले कर्नल पतंजलि शर्मा स्मृति सम्मान से, उनकी शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर अनेक वर्षों से की जा रही उत्कृष्ट सेवाओं हेतु ‘प्रेरणा रत्न’ सम्मान से सम्मानित किया।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups