नई दिल्ली।
Mother herself strangled the nine day old girl :- एक कलयुगी मां ने अपनी ही नौ दिन की बेटी का गला चाकू से रेत कर उसे बेरहमी से मार डाला। नौ महीने जिसे अपने पेट मे रखा , उस नवजात को मां ने सिर्फ इसलिए नौ दिन में ही मार डाला क्योंकि उसे लड़की नहीं चाहिए थी। घटना की सूचना उसके पति ने पुलिस को दी । जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार के पूंछताछ की तो खुद पुलिस भी दंग रह गई।
घटना बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके की है। डीसीपी जिमी चिरम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 25 जुलाई को बाबा हरिदास कॉलोनी का रहने वाला एक शिकायतकर्ता सत्येंद्र साहनी मुंडका थाने आया और पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने नौ दिन की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस जानकारी पर तुरंत ही पुलिस टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची, जहां उन्होंने मकान के सेकेंड फ्लोर पर एक कमरे में बच्ची को मृत पाया, जबकि आरोपी मां (22) दूसरे कमरे में बैठी थी, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र 2 वर्ष पहले ही दिल्ली आया था । उसके एक 2 साल का बेटा है। सतेंद्र जूतों की फैक्ट्री में काम करता है।
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया, ‘उसे लड़की नहीं चाहिए थी, इसलिए उसने कर दी उसकी हत्या।’ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।