Friday, March 14, 2025
Home Breaking-News मां ने ही रेत डाला नौ दिन की बच्ची का गला, कारण सुन खड़े हो जाएंगे रौंगटे

मां ने ही रेत डाला नौ दिन की बच्ची का गला, कारण सुन खड़े हो जाएंगे रौंगटे

by Watan Kesari
0 comment

नई दिल्ली।

Mother herself strangled the nine day old girl :- एक कलयुगी मां ने अपनी ही नौ दिन की बेटी का गला चाकू से रेत कर उसे बेरहमी से मार डाला। नौ महीने जिसे अपने पेट मे रखा , उस नवजात को मां ने सिर्फ इसलिए नौ दिन में ही मार डाला क्योंकि उसे लड़की नहीं चाहिए थी। घटना की सूचना उसके पति ने पुलिस को दी । जब पुलिस ने महिला को गिरफ्तार के पूंछताछ की तो खुद पुलिस भी दंग रह गई। 

घटना बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके की है। डीसीपी जिमी चिरम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 25 जुलाई को बाबा हरिदास कॉलोनी का रहने वाला एक शिकायतकर्ता सत्येंद्र साहनी मुंडका थाने आया और पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी ने नौ दिन की बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी। इस जानकारी पर तुरंत ही पुलिस टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंची, जहां उन्होंने मकान के सेकेंड फ्लोर पर एक कमरे में बच्ची को मृत पाया, जबकि आरोपी मां (22) दूसरे कमरे में बैठी थी, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि सतेन्द्र 2 वर्ष पहले ही दिल्ली आया था । उसके एक 2 साल का बेटा है। सतेंद्र जूतों की फैक्ट्री में काम करता है।

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया, ‘उसे लड़की नहीं चाहिए थी, इसलिए उसने कर दी उसकी हत्या।’  पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups