नई दिल्ली।
Rajendra nagar IAS coching accident :- दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित नामी गिरामी RAU’S IAS कोचिंग सेंटर की लापरवाही और नियमों को ठेंगा दिखाने का खुलासा बेसमेंट की फायर NOC से ही हो गया। ये लोग कितने रसूखदार और तिकड़मबाज हैं ,उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन्हें फायर की NOC सिर्फ पार्किंग और स्टोर की अनुमति के साथ दी गई थी , लेकिन इन लोगों ने यहां लाइब्रेरी तैयार कर दी।
ये भी पढ़ें:- ये हादसा नहीं , हत्या है…. स्वाति मालीवाल।
खुद मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि मैंने MCD कमिश्नर को पत्र लिखकर कहा है कि सभी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में गलत तरीके से चल रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस हादसे की तुरंत जांच कराई जाए और अगर MCD का कोई अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाए। इस बिल्डिंग के बेसमेंट में गलत तरीके से बच्चों को पढ़ा रहे थे। इस बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग और स्टोर के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति थी।
उन्होंने कहा कि इमारत की बेसमेंट को स्टोरेज के लिए एनओसी दिया गया था। हालांकि, इंस्टीट्यूट ने नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में लाइब्रेरी बना दी।
ये भी पढ़ें:- RAU’S IAS कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर गिरफ्तार।
9 जुलाई को ही मिली थी NOC:
सूत्रों की माने तो इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट को पार्किंग और स्टोर सम्बंधित NOC इसी 9 जुलाई को मिली थी। ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी जल्दी यहां आधुनिक सुविधाओं और बायोमेट्रिक दरवाजे वाली लाइब्रेरी कैसे तैयार हो गई। जाहिर सी बात है या तो NOC जारी करने वाले लोगों ने यहां आकर स्थलीय परीक्षण ही नहीं किया या फिर मोटा पैसा लेकर आंख बंद कर NOC डें दी गई। फिलहाल ये सभी परतें आगे होने वाली जांच में सामने आएंगी।