नई दिल्ली।
Rajendra nagar IAS coching accident:- दिल्ली के राजेंद्र नगर RAU,S IAS STUDY CIRCLE की बेसमेंट वाली लाइब्रेरी में हुए हादसे में 3 यूपीएससी छात्रों की मौत के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में BNS की धारा 105,106(1),152,290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो यह एफआईआर कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग के मैनेजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले और ऐसे लोग जो इन्वेस्टिगेशन में आएंगे, उन सभी के खिलाफ की गई है। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल दो लोगों को डिटेन भी किया है जिसमें बिल्डिंग के ऑनर और कोऑर्डिनेटर हैं। इन्वेस्टिगेशन में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- हिम्मत हो तभी पढ़ना….कोचिंग की कलंक कथा।
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां करीब 30-35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बेसमेंट में बड़ी मात्रा में पानी भरा था और फंसे हुए छात्रों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का सहारा लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने पर वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा, जिससे बचाव रेस्क्यू में दिक्कत हुई।