Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News मेट्रो में रील बनाने से पहले 100 बार सोच लेना…अब तक 1600 से अधिक पर कार्रवाई..

मेट्रो में रील बनाने से पहले 100 बार सोच लेना…अब तक 1600 से अधिक पर कार्रवाई..

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

DMRC’s special campaign against those making reels and doing obscenity in metro :- दिल्ली मेट्रो में रील बनाने वालों और अश्लील हरकत करने वालों की अब खैर नहीं। DMRC ने इसके लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे लोगों के लिए विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की जा रही है। 

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि सिर्फ रील्स बनाने वाले लोगों का डेटा अलग से उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें उपद्रव पैदा करने, ट्रेन के फर्श पर बैठना और ट्रेन के अंदर खाना-खाने जैसे मामलों में कई कार्रवाई भी शामिल हैं। उनके खिलाफ मेट्रो रेलवे अधिनियम की धारा 59 के तहत 1647 यात्रियों पर उपद्रव करने के मामले में जुर्माना किया गया है। 

CCTV से रखी जा रही नज़र:

बताया जा रहा है कि DMRC एक विशेष टीम इन दिनों लगातार CCTV की मदद से स्टेशनों पर नज़र बनाए हुए है। साथ ही मेट्रो में भी विशेष दल चेकिंग अभियान पर रहता है। ऐसे में रील बनाने वाले, अश्लीलता फैलाने वाले और उपद्रव करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

डीएमआरसी के मुताबिक अप्रैल महीने में 610, मई में 518 और जून में 519 उपद्रव से संबंधित मामले दर्ज किए गए। ऐसा करने वालों को खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के भी प्रावधान हैं। डीएमआरसी ने यात्रियों को रील बनाने से रोकने और सह-यात्रियों की असुविधा का कारण बनने से रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो के कई मेट्रो स्टेशन परिसर में पोस्टर भी लगाए हैं।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups