ग्रेटर नोएडा।
Chain pulling person arrested in express train :- दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर भागलपुर से नई दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में दादरी रेलवे स्टेशन के समीप चेन पुलिंग कर दी गई । चेन पुलिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है । पुलिस ने बताया कि भागलपुर से नई दिल्ली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 03483 जा रही थी । जब ट्रेन दादरी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंची तो ट्रेन में चेन पुलिंग कर दी गई । चेन पुलिंग की सूचना आरपीएफ पुलिस को दी गई । तब तक ट्रेन के रुकने पर बिहार के जनपद पटना के गांव आनंद गोला निवासी सुजीत कुमार ट्रेन से उतरकर चल दिए पुलिस ने मौके पर पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी ने बताया कि वह सूरजपुर नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं । और नजदीक होने के चलते चेन पुलिंग की है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है ।