नई दिल्ली।
Union Budget 2024:- बजट के दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के तहत एक और योजना एनपीएस वात्सल्य (NPS Vaatsalya) का ऐलान किया है। जिसके तहत अब आप अपने नाबालिग बच्चे के के नाम पर भी एनपीएस अकाउंट खोलकर उसमें पैसा डाल सकेंगे। बच्चे के 18 साल का हो जाने के बाद यह एनपीएस वात्सल्य रेगुलर एनपीएस प्लान में तब्दील करवाया जा सकेगा।
वित्त मंत्री ने कहा है कि वह नेशनल पेंशन सिस्टम को लेकर सरकारी कर्मचारियों की चिंताओं से अवगत हैं। इनकी चिंताओं को दूर करने के लिए जल्द ही एक समाधान की घोषणा की जाएगी। वित्तमंत्री ने बताया कि एनपीएस को रिव्यू करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी ने काफी काम कर लिया है। समिति की फाइनल रिपोर्ट मिलते ही एनपीएस को लेकर ऐलान किया जाएगा।