नई दिल्ली।
Budget 2024:- मोदी 3.0 के पहले आम बजट में इस बार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को लगातार ध्यान में रखा है। आम जनता को सीधे तौर पर जिन वस्तुओं से वास्ता होता है ,उनके दाम कम किए गए हैं।
ये हुए सस्ते:
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में सोना और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। उसके अलावा उन्होंने प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी करने की जानकारी दी। इसके बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतें घट जाएंगी। वहीं मोबाइल फोन और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 15 फीसदी तक घटाया गया है। इसके चलते अब मोबाइल फोन की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें:- मोदी 3.0 का पहला बजट पेश, ये रहा मध्यम वर्ग के लिए पहला तोहफा।
वित्त मंत्री ने सोलर पैनल और लिथियम बैटरी के सस्ता होने की भी बात कही जिससे फोन और गाड़ियों की बैटरी के दाम कम होंगे।
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि कैंसर के इलाज की तीन दवाओं को मूल सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी। इनके अलावा चमड़े के जूते, बिजली के तार , एक्सरे मशीन आदि चीजें भी सस्ती हो जाएंगी।
ये वस्तुएं हुईं महंगी:
वित्त मंत्री ने अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की घोषणा की है। स्पेसिफाइड टेलीकॉम उपकरणों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है। इनके अलावा अब से सिगरेट, हवाई यात्रा, पेट्रोकेमिकल ,प्लास्टिक का समान महंगा हो जाएगा।