नई दिल्ली।
complaint was filed against Yuvraj, Harbhajan and Raina in Delhi Police :- एक रील के चक्कर मे इंडिया के तीन पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन सिंह और सुरेश रैना सहित चार के खिलाफ दिल्ली पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत में आरोप है कि इन लोगों ने एक वीडियो में दिव्यांग जनों का मजाक उड़ाया है।
यह शिकायत नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) के कार्यकारी निदेशक अरमान अली ने अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है।
ये है मामला:
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स फाइनल में इंडिया चैंपियंस द्वारा पाकिस्तान चैंपियंस को पांच विकेट से हराने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में युवराज सिंह, हरभजन सिंह और रैना लंगड़ाते और अपनी पीठ पकड़कर मैच के दौरान अपने शरीर पर पड़ने वाले शारीरिक प्रभाव को दिखाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो के साथ शीर्षक लिखा गया है, ‘‘बॉडी की तौबा-तौबा हो गई है 15 दिनों के लीजेंड क्रिकेट में…शरीर का हर हिस्सा टूट रहा है। हमारे भाइयों विक्की कौशल और करण औजला को हमारे तौबा-तौबा गाने के संस्करण से सीधी चुनौती। क्या गाना है।’’
इंस्टाग्राम पर भी आरोप:
अली ने क्रिकेटरों के अलावा मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संध्या देवनाथन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ऐसी सामग्री पोस्ट करने की अनुमति देकर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि इंस्टाग्राम अपने उपयोगकर्ता दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहा, जिससे अपमानजनक सामग्री का प्रसार हो सका।
हरभजन ने मांगी माफी:

हालांकि हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस विषय में स्पष्टीकरण देते हुए माफी मांगी है। उन्होंने कहा है कि इस वीडियो का उद्देश्य किसी को हर्ट करने का बिल्कुल भी नहीं था।