मुजफ्फरनगर।
DJ was playing in a Dalit’s wedding procession – bullies attacked, made the groom fall from the mare :- दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मढ़करीमपुर का है। जहां अमृत पुत्र सतीश की शादी थी। जिसे बारात लेकर गांव दिनकरपुर जाना था। बारात जाने से पहले अमृत की घुड़चड़ी चल रही थी । बाराती डीजे पर हंसी खुशी के साथ नाच रहे थे। बताया जा रहा है कि डीजे पर दलितों की जाति पर आधारित गाना बज रहा था ।
यह गाना गांव के दबंग को रास नहीं आया। जिन्होंने जबरन डीजे बंद कराया । आरोप है कि दबंगो ने उन्हे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच दी और कहा कि तुम्हे घोड़ी पर बैठने का अधिकार किसने दिया है । जिसके बाद आरोपी दबंगो ने दूल्हे और बारातियों पर लाठी डंडो से पीट पीट कर घायल कर दिया। जिसमे दूल्हे अमृत पुत्र सतीश व उसके भाई सहित कई लोग घायल हो गए । जिसके बाद क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया।
घटना की जानकारी थाना खतौली कोतवाली पुलिस तक पहुंची तो थाना प्रभारी और सीओ खतौली रामाशीष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए और पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 190 , 191(2) , 191(3), 196, 115(2), 118(1), 131, 352, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(2) (va) निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3(1) (द) निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015), अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता 3 (1) (ध) निवारण) अधिनियम, 1989 (संशोधन 2015) मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है ।
सांसद पर हमले के बाद गांव आया था चर्चा में:
गांव मढ़करीमपुर पिछले दिनों , लोकसभा चुनाव 2024 में उसे समय चर्चाओं में आया था। जब गांव के ही 20 से 25 दबंग युवकों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी रहे संजीव बालियान के काफिले पर हमला बोल दिया था। जिसमें कई गाड़िया तोड़ी गयी थी इस घटना मे कई लोग घायल हुए थे और पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की गाड़ी तो पूरी तरह से तहस-नहस हो गई थी और पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी भी बाल बाल बच गए थे। हालांकि उसे मामले में चुनाव की वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया था ।