गोरखपुर।
murder by stabbing in broad daylight :- सड़क पर दिनदहाड़े दौड़ा दौड़ाकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद बेख़ौफ़ हत्यारा चाकू लहरा कर सबको धमका रहा है। सामने से बाइक पर आ रहे दो पुलिसकर्मी उसे देखकर पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते ,बल्कि बाइक मोड़कर वहां से खिसकने की कोशिश करते हैं। बड़ी बात ये कि ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जिले का है। अब घटना का वीडियो वायरल हुआ है तो पुलिस पर सवाल भी उठ रहे हैं।
ये है पूरा मामला:
मिली जानकारी के मुताबिक राजघाट थाना क्षेत्र के नॉर्मल कब्रिस्तान से तुर्कमानपुर जाने वाली सड़क पर शनिवार की शाम तकरीबन 5:30 बजे शमशेर उर्फ गुड्डू और मोहम्मद तारिख नाम के तीन युवकों ने अजीम नाम के एक युवक की दिनदहाड़े सरेराह चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में हमलावर हाथ में चाकू लिया हुआ नजर आ रहा है। वहीं उसके साथ एक शख्स और खड़ा है। पास में जमीन पर घायल हालत में मृतक अजीम पड़ा हुआ है। तभी दो पुलिसकर्मी एक बाइक पर सवार होकर आते हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमलावर पुलिसकर्मियों को देखकर ना घबराए ना भागा बल्कि उनकी तरफ बढ़ा। अपनी तरफ हमलावर को बढ़ता देख पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक घुमाया और वहां से जाते हुए नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने हमलावर के साथ उसके एक अन्य सहयोगी को भी हिरासत में लिया है। मामला पैसे की लेनदेन से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि पैसे की लेनदेन को लेकर ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।