Saturday, April 5, 2025
Home Breaking-News जिस गाड़ी से लानी थी दुल्हन, ढोने पड़े घायल- बेवड़ों ने बारात में चला दी गोलियां, कइयों को लगी

जिस गाड़ी से लानी थी दुल्हन, ढोने पड़े घायल- बेवड़ों ने बारात में चला दी गोलियां, कइयों को लगी

by Watan Kesari
0 comment

गाजीपुर।

Bullets fired in wedding procession, many injured :- चारों तरफ बैंड बाजा और नाच गाने की आवाजें। चेहरे पर मुस्कान लिए तैयार दूल्हा, सजी धजी दुल्हनिया और फूलों से सजी वो कार ,जिसमें दुल्हनिया अपने साजन के घर जाती। लेकिन अचानक से गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा माहौल ही बदल गया। कुछ शराबियों ने नशे में ऐसी हरकत की ,जिससे  बाराती और घराती दोनों ही तरफ के कई लोग घायल हो गए। आनन फानन में दुल्हन के लिए सजी गाड़ी में घायलों को ढोना पड़ा। 

मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना कोतवाली क्षेत्र के एक निजी मैरेज हाल में पृथ्वीपुर गांव से आई एक बारात में नाच गाने के दौरान नाच रहे नर्तक के साथ वायलेंट लोगों को मना किए जाने में दबंग किस्म के लोगों द्वारा गोली चलाए जाने का आरोप है जिसमें छह लोगों के घायल हो जाने की सूचना है।  घायलों में से एक धर्मेंद्र कुशवाहा ने अस्पताल में बताया कि गाजीपुर के रोज़ा क्षेत्र के आलम पट्टी स्थित एक मैरेज हाल में कुछ लोगों द्वारा पिस्टल और रायफल से गोली चलाई गई, और बट से मारने लगे, मैं रायफल की नली ऊपर किया उसी में मुझे गोली हाथ में लग गई, वहीं घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे भाजयुमो के जिलाध्यक्ष कुशवाहा विश्वप्रकाश ने बताया कि बिरनो थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव से बारात आई थी, और नगवा नवापुरा, शबाजकुली क्षेत्र से लड़की पक्ष वाले आए थे।

आलमपट्टी क्षेत्र में एक मैरेज हाल से शादी थी वहीं नाच गाने के दौरान कुछ लोग बदतमीजी करने लगे मना करने पर फायरिंग कर दिए जिसमें छह से सात लोग घायल हैं । जिसमें दो तीन लोग वाराणसी रेफर किए गए हैं और बाकी लोग चोटिल हैं। फायरिंग करने वाले पुलिस विभाग के बताए जा रहे हैं, इनमे से एक वाराणसी 112 में तैनात ड्राइवर है और एक मिर्जापुर पीएसी में तैनात है, बाकी अन्य लोगों की मालूमात पुलिस कर रही है। हालांकि शादी में आरोपियों के नाच गाने का एक विजुअल भी आया है।

इस मामले को लेकर एएसपी गाजीपुर ने बताया कि डीजे पर नाचने कप लेकर ये विवाद हुआ जिसके बाद वधु पक्ष के एक मेहमान ने अपने साथियो के साथ फायरिंग की।उन्होने बताया कि दो आरोपियों की पहचान कर ली गयी।जबकि फायरिंग मे घायल लोगों की हालत सामान्य है।उन्होने मामले मे कार्यवाही की बात कही है।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups