नोएडा।
14 products of Patanjali and Divya Pharmacy banned in Noida :- गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा निर्मित 14 आयुर्वेदिक दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गौतम बुद्ध नगर के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार केम ने बताया कि राज्य औषधि लाइसेंसिंग प्राधिकरण आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं, उत्तराखंड, देहरादून के आदेशानुसार दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की संलग्न सूची में शामिल 14 औषधियों का विनिर्माण लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। उपरोक्त आदेशों के क्रम में जिले में कार्यरत समस्त औषधि विक्रेता व मेडिकल स्टोर्स को इन औषधियों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए नोटिस दिया गया है। अगर औषधि विक्रेता व मेडिकल स्टोर्स उक्त औषधियों का क्रय व विक्रय करते पाए गए तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इन 14 उत्पादों पर प्रतिबंध:
पतंजलि के जिन 14 उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाई, उनमें श्वासरि गोल्ड, श्वासरि वटी, ब्रोंकोम, श्वासरि प्रवाही, श्वासरि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, मधु ग्रिट, बीपी ग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईग्रिट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं।