नई दिल्ली।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार सुबह सुप्रीम कोर्ट ने ED मामले में अंतरिम जमानत दी , तो दोपहर होते होते CBI मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने झटका दे दिया।
राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में ही रहेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने आज ही कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत दी थी। हालांकि सीबीआई के द्वारा दर्ज केस की वजह से वो अभी भी जेल में ही रहेंगे। कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने केजरीवाल को 26 जून को गिरफ्तार किया था। वहीं अब सीबीआई के मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।