अमरोहा।
अमरोहा में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करना इतना भारी पड़ गया कि गांव के एक एक गली में उसका जुलूस निकाला गया। गांव की पंचायत ने ऐसा तुगलकी फरमान जिसे सुनकर रूह कांप जाए। मामला अमरोहा के नौगवां का है। जहां एक युवक को गांव की एक लड़की से प्रेम हो गया। दोनों फोन पर बात करने लगे। एक दिन लड़की पक्ष ने लड़के को पकड़ लिया। पंचायत बैठी। गांव के तथाकथित मानिंद लोग बैठे। लड़के को पेश किया गया और फिर पंचायत ने जो किया उसे किसी तुगलक से कम न आंका जा सकता।

पंचायत ने जो फैसला दिया वो उस युवक को ताउम्र चुभता रहेगा और वो अपनी पीढ़ियों को सुनाएगा कि जब लोकतंत्र की दुहाई चरम पर थी, जब आज़ादी और प्रेम को समाज के पढ़े लिखे लोग अधिकार मानते थे ,तब एक पंचायत ने उसे आधा गंजा किया, उसके मुंह पर कालिख पोती , उसके गले में जूते चप्पलों की माला डाली गई और फिर उसे पूरे गांव की एक एक गली में घुमाया। किसी ने हंसी उड़ाई तो किसी ने उसके मुंह पर थूका।
लोकतंत्र की हत्या का ये एपिसोड यहीं खत्म नहीं हुआ , लोगों ने उसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। बस यही इस तुगलकी एपिसोड का अंत साबित हुआ और मामला पुलिस तक पहुंच गया। अब बताया जा रहा है कि पुलिस ने तुगलकी फरमान सुनाने वाले पंचों की हिरासत में लिया है। पूंछताछ और जांच जारी है।