Sunday, April 6, 2025
Home Breaking-News 9 साल तक ड्राईवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, स्टार बनते ही पत्नी ने तोड़ा नाता

9 साल तक ड्राईवरी कर पत्नी को बनाया सिंगर, स्टार बनते ही पत्नी ने तोड़ा नाता

by Watan Kesari
0 comment

लखनऊ।

He made his wife a singer by doing driving for 9 years, the wife broke the relationship as soon as he became a star :- पत्नी के गाने के शौक को पूरा करने के लिए एक ड्राइवर ने 9 साल जी तोड़ मेहनत करी। पत्नी के लिए एक स्टूडियो बनवाया । और जब पत्नी स्टार बनी, तो सबसे पहले पति को ही छोड़कर चली गई। 

मामला लखनऊ के है। यहां अरविंद पाण्डेय पेशे से ड्राइवर है। अरविंद की शादी 2015 में अंबेडकर नगर की ज्योति से हुई थी। शादी के एक साल बाद इनके एक बेटी भी हुई। दाम्पत्य जीवन बहुत ही सुख शांति से बीत रहा था। एक दिन ज्योति ने अपने सिंगिंग के शौक के बारे में अरविंद को बताया। अरविंद ने उसी दिन ज्योति को सिंगर बनाने की ठान ली।

दिन रात एक कर कमाए 5 लाख:

अरविंद ने ज्योति के लिए स्टूडियो बनाने के लिए दिन रात मेहनत की। उसने ड्राईवरी के साथ साथ रात को गार्ड की भी नौकरी शुरू की और जैसे तैसे 5 लाख रुपए जमा कर ज्योति के लिए लखनऊ के ही बुद्धेश्वर में एक जगह किराए पर लेकर स्टूडियो बनवाया। अरविंद ने ‘कोटवा ज्योति’ स्टूडियो का उद्घाटन भी ज्योति के ही हाथ से कराया। 

धीरे-धीरे बनी पहचान,तो आया तूफान:

 धीरे धीरे ज्योति के 5 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर हो गए। उसे लखनऊ समेत आस पास के शहरों से भी सिंगिंग के ऑफर मिलने लगे। दिल्ली ,लखनऊ ,गोरखपुर आदि कई शहरों में म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कॉल आने लगे। अरविंद का कहना है कि इसी बीच इनकी सुख शांति वाली ज़िंदगी में धर्मेंद्र शुक्ल नाम के शख्स की एंट्री हुई। जिसका संगम-धुन नाम से यूट्यूब चैनल था और उस पर 5 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। धर्मेन्द्र का आना जाना ज्योति के स्टूडियो पर शुरू हुआ। धीरे धीरे धर्मेंद्र रिकॉर्डिंग के बहाने स्टूडियो पर रुकने भी लगा। दोनों शो करने के बहाने शहर से बाहर भी जाने लगे। 

एक दिन पत्नी ने छोड़ दिया घर:

अरविंद के अनुसार कुछ समय पहले वो किसी काम से शहर के बाहर गया हुआ था। जब वो लौटा तो घर पर ताला लगा हुआ था। मकान मालिक ने बताया कि ज्योति सामान लेकर चली गई है। अरविंद ने जब इस बारे में धर्मेन्द्र से पूंछा ,तो उसने भी कुछ नहीं बताया। लगभग तीन महीने बाद अरविंद को पता चला कि ज्योति धर्मेंद्र के साथ गोमती नगर में कहीं रहती है। अरविंद जब धर्मेंद्र के घर पहुंचा तो वहां ज्योति और उसकी बेटी मिले, लेकिन ज्योति की नज़रों में अब अरविंद के लिए कोई प्यार नहीं था। यही नहीं धर्मेंद्र ने अरविंद को मारपीट कर और धमका कर भगा दिया। 

ये भी पढ़ें:- लेखपाल बनते ही पत्नी ने छोड़ दिया कारपेंटर पति, 5 साल पहले हुई थी लव मैरिज।

धर्मेंद्र की पहले से है एक पत्नी और बच्चे:

अरविंद ने बताया कि धर्मेंद्र के पहले से ही एक पत्नी और बच्चे हैं , जो पत्रकारपुरम में रहते हैं। जब अरविंद वहां गया , तो वहां भी धर्मेंद्र के भाई ने उसे मारपीट कर भगा दिया। 

पुलिस से बोली ज्योति- शराबी है अरविंद:

अरविंद का कहना है कि उसने पुलिस से शिकायत की । पुलिस ने जब ज्योति से पूंछताछ कि तो ज्योति ने बताया कि अरविंद शराबी है और नशे में उसके साथ मारपीट करता है। लिहाजा वो अरविंद के साथ नहीं रहना चाहती। फिलहाल अभी पुलिस जांच में जुटी है। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups