नई दिल्ली।
बुधवार को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में केदारनाथ धाम का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी आदि तमाम संत उपस्थित रहे।
श्री केदारनाथ धाम, दिल्ली ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र राैतेला ने बताया कि केदारनाथ दर्शन छह महीने बर्फ के चलते नहीं हो सकते। वहीं बहुत से लोग किसी न किसी कारण दिव्य धाम तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में दिल्ली में बनने वाले मंदिर में बाबा के प्रतिरूप के सुलभ दर्शन हो सकेंगे। मंदिर दो साल में तैयार हो जाएगा।
इस मौके पर सीएम धामी ने दिल्ली सहित समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये मंदिर बाबा केदार के भक्तों के लिए आस्था का अनूठा केंद्र बनेगा। यहां बिना किसी मौसम आदि बाधा के 12 महीने भगवान भोले के दर्शन हो सकेंगे।