Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News नर्सिंग होम ने 5 लाख में कर दिया नवजात का सौदा, बेटा बेंच पकड़ा दी बेटी- ऐसे खुली पोल

नर्सिंग होम ने 5 लाख में कर दिया नवजात का सौदा, बेटा बेंच पकड़ा दी बेटी- ऐसे खुली पोल

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

The nursing home sold the newborn baby for Rs 5 lakh, the son was forced to sit on the bench and the daughter – दिल्ली के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। जब नर्सिंग नर्सिंग होम ने एक नवजात को 5 लाख रुपये में बेंच दिया और असल माँ को लड़की थमा दी। मामला पुलिस तक पहुंचा और माँ को अपना बेटा मिल पाया। फिलहाल नर्सिंग होम के सह-संचालक सहित 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

मामला दिल्ली के अबुल फजल इलाके का है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को जून के पहले हफ्ते में भर्ती कराया था। उसे जुड़वा बच्चे हुए। जिनमें एक लड़का और एक लड़की थी। डॉक्टरों ने प्री-मेच्योर डिलीवरी का हवाला देते हुए बच्चों को नर्सरी में 15 दिन से अधिक भर्ती रखा। कुछ दिनों बाद जब बच्चों को मां के सुपुर्द किया गया तो दो बेटियां थमा दीं। डॉक्टरों ने कहा कि तुम्हें बेटियां ही हुई थीं। 

5 लाख में किया था बेटे का सौदा:

शक्श को कुछ शक हुआ तो वो अबुल फजल एनक्लेव थाने पहुंचा और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने जब नर्सिंग होम पहुंचकर छानबीन की तो रजिस्टर में एक लड़का और एक लड़की ही लिखा हुआ था। जब पुलिस ने कुछ शक्ति से पूंछताछ की तो पता चला कि बेटा किसी अमीर निःसन्तान दम्पत्ति को 5 लाख रुपये में बेंच दिया गया है। 

कहाँ से आई तीसरी बच्ची:

 जांच में पुलिस को मालूम पड़ा कि जो बच्ची शख्स को दी गई थी , वो कुछ दिन पहले किसी अविवाहित मां ने इसी नर्सिंग होम में जन्म दी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 370 और 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर अस्पताल की को-ओनर तबस्सुम खान के अलावा एक महिला समेत दो एजेंट अंजली और बेघराज सिंह साथ में वो महिला रेहाना शामिल है जो लड़के को गोद लेना चाहती थी को गिरफ्तार कर लिया है। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups