वतन केसरी डेस्क।
IRS officer changes gender :- हैदराबाद से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है , जब एक महिला IRS ने अपना लिंग परिवर्तन कर लिया और पुरुष बन गई। इसके बाद उसने सरकार ने अपने नाम परिवर्तन की सिफारिश की , तो सरकार ने भी मंजूरी दे दी।
केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार, वर्तमान में मुख्य आयुक्त के तौर पर तैनात IRS सुश्री एम अनुसूया ने अपना नाम बदलकर अनुकाथिर सूर्या एम करने और लिंग को महिला से पुरुष करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद अब से चीफ कमिश्नर अधिकारी को सभी आधिकारिक कागजातों में अनुकाथिर सूर्या एम के तौर पर जाना जाएगा।
बहुत कठिन है लिंग परिवर्तन:
बताया जाता है कि लिंग परिवर्तन बहुत ही कठिन प्रक्रिया होती है। इसके लिए व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत होना बहुत ज़रूरी है। इसमें लाखों का खर्च आता है। महिला से पुरुष बनने के लिए करीब 32 तरह की प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है , जबकि पुरुष से महिला बनने में 18 चरण होते हैं।