Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News फर्जी दरोगा बन महिला करती थी वसूली, ऐसे हुई गिरफ्तार

फर्जी दरोगा बन महिला करती थी वसूली, ऐसे हुई गिरफ्तार

by Watan Kesari
0 comment

गोरखपुर।

Woman used to extort money by posing as fake inspector, got arrested like this :- उत्तर प्रदेश के जिला गोरखपुर में महिला द्वारा पुलिस की वर्दी पहन वसूली का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। आपको बता दे कि बिहार की रहने वाली एक महिला पिछले कई महीनो से बेधड़क होकर वसूली करती थी। नागरिकों की निशानदेही पर जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने कई राज उगले। महिला का कहना है की पुलिस को देख लोग आसानी से पैसे दे देते हैं, इसीलिए मैंने भी वर्दी धारण कर वसूली के बारे में सोचा।

एसपी सिटी गोरखपुर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज चौराहे के आस पास पिछले कई दिनों से पुलिस की वर्दी पहन एक महिला आने जाने वाले लोगों और वाहनों से वसूली करती थी लोग महिला दरोगा समझ कर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। महिला ज्यादातर शहर के चौराहा को छोड़कर छोटे-मोटे चौराहा और ग्रामीण क्षेत्र में अपना शिकर ढूंढती थी, लेकिन गलती से सोमवार को सरहरी चौकी के पास स्थित महाराजगंज चौराहे पर पहुंच गई कुछ लोगों ने इसकी शिकायत सरहरी चौकी पर की तो चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ महाराजगंज चौराहे पहुंचे। महिला उन्हें देखकर वहां से खिसकने लगी। चौकी इंचार्ज ने उसे रोका और पूछताछ करते हुए उसका आई कार्ड और तैनाती के बारे में पूछा तो महिला साफ जवाब नहीं दे पाई ।सख्ती से पूछताछ में पता चला कि महिला बिहार की रहने वाली है और कुशीनगर में उसका मायका है। महिला ने अपना नाम रेखा तिवारी बताया। पुलिस की वर्दी उसे कहां से मिली इसकी इस बारे में भी कुछ नहीं बता पाई। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला वर्दी में आसपास के कई चौराहों पर जहां से ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र के लोग गुजरते थे, वैसी जगह पर ही लोगों से वसूली करती थी। उसका कहना है कि पुलिस वालों को लोग आसानी से पैसे दे देते थे। यही सोचकर मैंने भी पुलिस की वर्दी धारण कर वसूली शुरू कर दी।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups