लखनऊ।
Online attendence of teachers in U.P.:- सोमवार से यूपी परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में टीचरों को ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने की अनिवार्यता लागू तो कर दी गई ,लेकिन इसका प्रदेश भर में विरोध भी शुरू हो गया। हालात ये रहे कि प्रदेश भर में 6 लाख से अधिक शिक्षक हैं, लेकिन सोमवार को पूरे प्रदेश भर से मात्र 9 शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी लगाई।
पहले अटेंडेंस का समय सुबह 7:45 से 8:15 था, अब परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों को टैबलेट के जरिए सुबह 8:30 तक अटेंडेंस लगानी है। लेकिन अटेंडेंस शिक्षक संघ ऑनलाइन अटेंडेंस का बड़े स्तर पर विरोध कर रहा है।
इन जिलों से हैं अटेंडेंस वाले नौ रत्न

ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने वाले 9 शिक्षकों में बुलंदशहर से 3 ,हरदोई से 2 ,इटावा से 1, जालौन से 1, अगर से 1 और गोरखपुर से 1 शामिल हैं।
शिक्षक कर रहे विरोध:
बता दें कि यूपी में ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध में बेसिक टीचर बगावत पर उतर आए हैं। पहले ही दिन प्रदर्शन कर इसके विरोध में शिक्षकों ने काली पट्टी पहनी और जिलों में डीएम को भी ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। पदाधिकारियों का कहना था कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और दूसरे कर्मचारियों को हर महीने के दूसरे शनिवार को अवकाश, 14 सीएल, 31 अर्जित अवकाश दिए जाते हैं। ऑफिस आने-जाने के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके बाद भी उनकी डिजिटल अटेंडेंस नहीं ली जा रही है।