झांसी।
Bar dancers created ruckus at the shop for not lending cigarettes, threw stones :- उत्तरप्रदेश के झांसी में कुछ लड़कियों ने एक दुकान पर सिर्फ इसलिए हमला कर दिया ,क्योंकि दुकानदार ने सिगरेट उधार देने से मना कर दिया। यही नहीं इन लड़कियों ने न सिर्फ दुकान पर पत्थरबाजी की , बल्कि महिला दुकानदार के साथ मारपीट भी की। लड़कियां बार डांसर बताई जा रही हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
झांसी के शिवाजी नगर के निवासी राम चंद्र शुक्ल ने बताया कि यह उनकी दुकान है। उन्होंने कहा कि कुछ लड़कियां उनकी दुकान पर आईं और उधार में सिगरेट मांगी जब उन्होंने उधार देने से मना किया तो वे लड़कियां भड़क गईं और विवाद करने लगीं। शोर सुनकर उनकी पत्नी और बेटी आईं तो उन लड़कियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ भी की। राम चंद्र शुक्ल ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिस पर पुलिस ने आकर जांच करने और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ह।
शहर कोतवाली पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो को संज्ञान में लिया और जांच में पाया कि ₹1700 के लेन-देन को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट हुई है। फिलहाल जांच जारी है।