नई दिल्ली।
Bet on IPL, became robbers as debt increased :- राजधानी दिल्ली के बुरारी मेन रोड और आसपास के इलाके में पिछले दिनों लगातार कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल था । गन पॉइंट पर ये बदमाश मिनटों में लूट की वारदात को अंजाम देखकर मौके से फरार हो जाते थे । बीते 30 जून को भी एक ऐसी ही वारदात को बुराड़ी थाना इलाके में बदमाशों ने अंजाम दिया जहां प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में दो की संख्या में बदमाश दाखिल हुए कनपटी पर पिस्टल लगाकर उन्होंने सोने की चेन मैटल का कड़ा व अंगूठी और कई अन्य सामान की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। बुराड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई। इस पूरे वारदात को सुलझाने में पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। पूरे रूट में सीसीटीवी कैमरा की मदद से ही आखिरकार पुलिस हरियाणा के जाटी गांव तक पहुंच गई। जहां पुलिस को कई अलग-अलग रास्ते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस टीम ने वहां पर भी हर रास्ते पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और आखिरकार कुंडली के उस जगह तक पहुंची जहां यह बदमाश छुपे हुए थे।
डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि फिलहाल इन तीनों की पहचान रविंदर, मनदीप के तौर पर हुई है.बुराड़ी थाना पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल कर मोटरसाइकिल , एक पिस्टल , चार जिंदा कारतूस , एक टॉय पिस्टल और वारदात के समय जो आरोपियों ने कपड़े पहने थे, वह पुलिस ने आरोपियों से जप्त किया। साथ ही बिल्डरों से लूटेंगे सामान में से सोने की चेन ,एक सोने की अंगूठी एक मैटल का कड़ा भी बुराड़ी थाना पुलिस ने बारामंद किया है ।
पुलिस ने बताया कि ये लोग आईपीएल में सट्टा लगाते थे,जिसकारण उनपर बहुत कर्ज हो गया। इसी कर्ज को उतारने के चक्कर मे ये लोग लुटेरे बन गए। वारदात में अंजाम देने वाले आरोपियों के एक अन्य साथी को भी पुलिस ने हरियाणा निर्वाणा से ही गिरफ्तार कर लिया है।फिलहाल इन तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है।
नई दिल्ली से संवाददाता आसिफ की रिपोर्ट।