Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News एक आम के चक्कर में लग गया करंट – मां-बेटी की मौत , बेटे की हालत गम्भीर

एक आम के चक्कर में लग गया करंट – मां-बेटी की मौत , बेटे की हालत गम्भीर

by Watan Kesari
0 comment

देवरिया।

Mother and daughter died due to electric current in Deoria :- घर में रखे फ्रिज में अचानक से उतरे करंट की चपेट में आने से मां बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। मामला उत्तरप्रदेश में देवरिया के रुद्रपुर नगर स्थित आजाद नगर वार्ड का है। 

आजाद नगर वार्ड के इस्तेखार अंसारी के घर एक माह पूर्व शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनकी शादीशुदा बेटी अफसाना( 32) पत्नी सोनू अंसारी निवासी तेलिया कला बरहज भी अपने 3 वर्षीय बेटे गोलू के साथ आई थी। बुधवार की दोपहर मां शायदा 55 वर्ष फ्रिज से आम निकाल रही थी कि उसे करंट लग गया।

उसे करंट लगता देख बेटी अफसाना बचाने का प्रयास करने लगी। मां बेटी दोनों करंट लगने से दूर गिर पड़े। पास में खड़ा अफसाना का बेटा गोलू भी इस दौरान संपर्क में आने से घायल हो गया। परिजन घायलों को लेकर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां, मां बेटी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने पंचनामा कर शव सौंप दिया।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups