नई दिल्ली।
Court again extended the custody of Sisodia and K Kavita :- दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व डिफ्टी सीएम मनीष सिसोदिया और के कविता को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 25 जुलाई तक बढ़ा दिया है। बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत को भी अदालत ने 25 जुलाई तक बढ़ाया है। दोनों नेताओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था।
बता दें कि इससे पहले 29 मई को कोर्ट ने के कविता के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए के कविता के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी कर बुधवार 3 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। बता दें कि ईडी ने 17 मई को सातवीं पूरक चार्जशीट दाखिल किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरोपी बनाया है। इस मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार होने वाले लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बीआरएस नेता के कविता शामिल हैं।