हाथरस।
Stampede in satsang, fear of death of more than 90, CM Yogi takes command :- हाथरस के रतिभानपुर के सिकंदराराऊ कस्बे के पास एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग के समापन का कार्यक्रम में आज शाम अचानक भगदड़ मच गई। इस घटना में 90 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 25 महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सत्संग के दौरान भगदड़ से तक अब 27 लोग मारे जा चुके हैं जिनके लाशें एटा जिला हॉस्पिटल पहुंची हैं।
ये है कारण:
मिली जानकारी के अनुसार, भगदड़ का मुख्य कारण यह था कि यहां कथा कहने आए कथावाचक भोले बाबा का काफिला निकल रहा था। इस दौरान सत्संग में शामिल श्रद्धालु भी अपने घर को निकल रहे थे।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान:
हाथरस घटना पर CM योगी ने संज्ञान लेते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को हाथरस भेजा है। मुख्य सचिव और DGP को भी CM ने मौके पर भेजा है। सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित की है.। अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी मामले की जांच करेगी।