Saturday, March 15, 2025
Home Breaking-News सत्संग में भगदड़, 90 से अधिक की मौत की आशंका, सीएम योगी ने संभाली कमान

सत्संग में भगदड़, 90 से अधिक की मौत की आशंका, सीएम योगी ने संभाली कमान

by Watan Kesari
0 comment

हाथरस।

Stampede in satsang, fear of death of more than 90, CM Yogi takes command :- हाथरस के रतिभानपुर के सिकंदराराऊ कस्बे के पास एटा रोड पर स्थित गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्‍संग के समापन का कार्यक्रम में आज शाम अचानक भगदड़ मच गई। इस घटना में 90 से अधिक लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 25 महिलाओं समेत 27 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है।

 वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सत्संग के दौरान भगदड़ से तक अब 27 लोग मारे जा चुके हैं जिनके लाशें एटा जिला हॉस्पिटल पहुंची हैं।

ये है कारण:

मिली जानकारी के अनुसार, भगदड़ का मुख्य कारण यह था कि यहां कथा कहने आए कथावाचक भोले बाबा का काफिला निकल रहा था। इस दौरान सत्संग में शामिल श्रद्धालु भी अपने घर को निकल रहे थे।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान:

हाथरस घटना पर CM योगी ने संज्ञान लेते हुए मंत्री लक्ष्मी नारायण और संदीप सिंह को हाथरस भेजा है। मुख्य सचिव और DGP को भी CM ने मौके पर भेजा है। सीएम योगी के निर्देश पर घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित की है.। अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी मामले की जांच करेगी। 

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups