गोरखपुर।
Married girlfriend told her lover – If you want to have a relationship with me, then first get rid of my lover… and then… गोरखपुर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने पति को धोखा देते हुए अपने मायके के रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित किया। हालांकि पहले प्रेमी से जब उसका मन भर गया।तो उसने अपने दूसरे प्रेमी जो रिश्ते में उसका सगा भांजा था।उससे प्रेम प्रसंग बना लिया।लेकिन बाद में जब महिला के भांजे ने इन सम्बन्धों को आगे जारी रखने की बात कही तब महिला ने सभी राज खोलते हुए बताया कि उसके मायके के रहने वाले सिंटू नाम के युवक के साथ पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा है।
महिला ने यह भी बताया कि सिंटू ने उसकी कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बना कर अपने पास रख लिया है।अब मुझे ब्लैकमेल करके जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है।इसलिए तुमको मेरे साथ आगे भी संबंध बनाये रखना हैं तो पहले सिंटू को रास्ते से हटाना होगा। उसके बाद योजनाबद्ध तरीके से प्रेमिका ने पहले प्रेमी को अपने घर बुलाया और उसके दूसरे प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर सिंटू की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दिया।और लाश को गुलरिहा थाना क्षेत्र के फैलहवा घाट के पास ले जकार फेंक दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी गोरखपुर ने बताया विगत 19 तारीख को गुलरिहा थाना क्षेत्र के फैलावघाट के पास एक अज्ञात लड़के का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से काफी पूछताछ के बाद भी शव की पहचाई नहीं हो पाई।तब पुलिस ने 72 घंटे के लिए शव मोर्चरी में रखवाया ताकि लाश की शिनाख्त हो सके।लेकिन काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई।तो पोस्टमार्टम कराने के बाद नियमानुसार शव दाह संस्कार कर दिया गया।
पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हुई हत्या की पुष्टि होने बाद पुलिस ने मृतक का फोटो गोरखपुर जनपद के साथ अन्य जनपदों में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया।इसी बीच चिलुआताल थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति गुलरिहा थाना पहुचा और बताया कि शव उनके लड़के का है जो चेन्नई में काम करता है।उन्होंने यह भी बताया कि शादीशुदा महिला से उनके लड़के का प्रेम संबंध चल रहा था। 14 तारीख को मेरे लड़के ने फोन करके बताया था।कि वह काम के लिए बेंगलुरु जा रहा है। लेकिन बेंगलुरु नहीं पहुंचा काफी खोजबीन के बाद जब वह कहीं नहीं मिला तो थक हार कर हम लोग कर वापस आ गए।
वहीं पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेमिका प्रियंका ने अपने भांजे प्रेमी और उनके दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले प्रेमी पहले प्रेमी सिंटू की गला घोंटकर हत्या कर दिया और शव को फैलावघाट में ले जाकर फेंक दिया।इन लोगों को विश्वास था कि यह पकड़े नहीं जाएंगे लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घटना में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।और प्रेमिका के घर से आलाकत्ल डंडा और मृतक का बैग,पर्स कपड़ा और आधार कार्ड बरामद किया है।