जनता की नई दिल्ली लेकिन चुनावी वादों का लंदन।
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले कुछ दिनों से पानी को लेकर हाहाकार मचाए हुई थी। हरियाणा या किसी अन्य ने तो तो इस सरकार की कितनी सुनी ये नहीं कहा जा सकता,लेकिन जब भगवान ने इनकी सुनी और पानी बरसा दिया तब दिल्ली पहली ही बरसात में फेल हो गई। केजरीवाल सरकार दिल्ली को लंदन बनाने के दावे करती रही , लेकिन हकीकत में आज दिल्ली किसी टापू से कम न थी । केजरीवाल की इस दिल्ली उर्फ सियासी लंदन के हालात पर शब्द कम पड़ जाएंगे। इसलिए हम यहां सिर्फ आपको कुछ तस्वीरों से ही इस डूबते सियासी लंदन के हालात से रूबरू करा रहे हैं। पहली ही बारिश में लंदन के नकाब उतर गया और अंदर से असल दिल्ली भी न निकली। आज दिल्ली वालों को मानसून की तैयारी के लिए ये तस्वीरें देखना इसलिए भी जरूरी हो जाता है कि आने वाले मौसम में अपने रिस्क पर दिल्ली की सड़कों पर निकलें।
तस्वीर:1 – दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी के घर के बाहर जल भराव।

तस्वीर :2- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घुटनों से ऊपर जल भराव

तस्वीर :3-दिल्ली का मिंटो ब्रिज

तस्वीर :4-पानी इतना कि सपा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव को गोद मे उठाकर गाड़ी तक पहुंचाना पड़ा।

तस्वीर :5-सरकार की नाकामी पर रोहिणी में डूब मरी कार।

तस्वीर :6-अ मॉर्निंग इन न्यू लंदन।

तस्वीर :7- बस आगे नहीं जाएगी तो क्या, तैर तो सकते ही हैं। शायद इस बार बस में पानी – अनशन किया है।

तस्वीर :8-सियासी लंदन के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन।

तस्वीर :9- पश्चिमी दिल्ली ,यहां योरोपीय तकनीक की सड़कें बनाई गईं थीं।

तस्वीर :10- सफदरजंग हवाईअड्डा , अरविंदो मार्ग

तस्वीर :11-बस में घुस गया पानी।

तस्वीर :12- लुटियन जोन के कई सांसदों के बंगलों से पम्पिंग सेट की मदद से निकाला जा रहा पानी।

तस्वीर :13- जगह का नाम ही बहुत है।

तस्वीर :14- धौला कुंआ सच में कुआं ही बना गया।

तस्वीर :15- दिल्ली में पानी की कमी है , तो चुल्लू भर पानी ही सही।
