नई दिल्ली।
IGI AIRPORT TERMINAL 1 ACCIDENT:- शुक्रवार सुबह हल्की सी बारिश ने राजधानी दिल्ली में दस्तक दी और चीख पुकार मच गई। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह तड़के ही इतना बड़ा हादसा हुआ कि एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में कई वाहन दब गए जिसमें एक की मौत हो गई और कुछ घायल बताए जा रहे हैं । फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
दरअसल आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 का पार्किंग शेड भरभराकर गिर गया। हादसे में लोहे का भारी ढांचा नीचे खड़े वाहनों पर गिर पड़ा। इसके चपेट में कई कैब आ गईं। जिसमें एक कैब ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 घायल बताए जा रहे हैं। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर विभाग के अधिकारी पहुँचे। दमकल की 3 गाड़ियों की मदद से राहत व बचाव कार्य किया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
टर्मिनल 1 से विमानों का प्रस्थान रुका:
दिल्ली इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डायल) के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, इस घटना के कारण टर्मिनल-1 से सभी विमानों का प्रस्थान अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘चेक-इन काउंटर’ बंद कर दिए गए हैं।
मंत्री भी हुए सक्रिय:
हादसे के बाद नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं दिल्ली में हवाई अड्डे के टी1 की छत (का हिस्सा) गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। घटनास्थल पर बचाव दल काम कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘साथ ही विमानन कंपनियों को टी1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने का परामर्श दिया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान जारी है।’’