Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News यूपी की तर्ज़ पर अब यहां भी अपराधियों पर ‘बुल्डोजर एक्शन’

यूपी की तर्ज़ पर अब यहां भी अपराधियों पर ‘बुल्डोजर एक्शन’

by Watan Kesari
0 comment


अलवर।

 पुलिस टीम पर हमलाकर 5 दिन पहले भागे हिस्ट्रीशीटर फिरोज खान सहित 10 आरोपियों के अवैध निर्माणों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला । यूआईटी ने मन्नाका क्षेत्र के कमल का बास में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को तीन दिन पहले चिह्नित कर नोटिस दिए थे। इनमें आरोपियों को खुद अतिक्रमण हटा लेने के निर्देश दिए थे।

नोटिस की अवधि समाप्त होने पर प्रशासन अतिक्रमणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि पैमाइश में फिरोज खान पुत्र खुर्शीद सहित 10 लोगों के पक्के निर्माण सरकारी जमीन पर मिले हैं । जिन्हे आज यूआटी की मदद से तोड़े गए हैं। इस दौरान कई थानो की पुलिस और भारी पुलिस लवाजमा मोके पर तैनात रहा। कार्यवाही के दौरान एसडीएम प्रतीक जुईकर को मजिस्ट्रेट लगाया गया। वैशाली नगर थानाधिकारी सीताराम सैनी ने बताया कि फरार हिस्ट्रीशीटर फिरोज की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी हुई है। जल्दी आरोपी पुलिस को गिरफ्त में होगा।
यह अधिकारी रहे मौजूद:
यूपी की तर्ज पर अलवर में आज पीला पंजा चला। इस दौरान कार्यवाही के मजिस्ट्रेट एसडीएम प्रतीक जुईकर, एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह, यूआईटी के टी आर ओ अनिल शर्मा, तहसीलदार अन्नू कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक डॉ पूनम, पटवारी अमित नरुका, अधिशाषी अभियंता संभव अवस्थी, सहायक अभियंता बहादुर सिंह, कनिष्ठ अभियंता दौलतराम सहित  कई थानो की पुलिस और लाइने का जाप्ता तैनात रहा।


टूटने वाले सभी घर रहे खाली:
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान सभी घर खाली रहे। इन घरों में रहने वाले लोग पहले ही खाली कर चले गए। जहाँ तक अतिक्रमण का निशान प्रशासन की और से लगाया गया उस थान तक से घरों में रहने वालो ने अपना सारा सामान हटा लिया। इससे अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को भी ज्यादा मशक्क्त नहीं करनी पड़ी।

100 से अधिक पुलिस कर्मी रहे मौजूद:

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मौके पर कोतवाली, एन ई बी थाना, वैशाली थाना, शिवाजी पार्क आदि थानो के थानाधिकारी और जाप्ता सहित करीब 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे। इनके अलावा यूआईटी, बिजली विभाग सहित अन्य कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कार्यवाही के दौरान किसी तरह का विरोध होने से निपटने के लिए घरों के ऊपर और घरों के पीछे की साइड भी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। साथ ही पुलिस के अधिकारी लावजमे के साथ गाँव में गशत करते रहे। आरोपियों के घरों के आसपास रोड़ पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। आने जाने वाले लोगों को रोड़ पर रुकने नहीं दिया।

कार्यवाही से पहले काटे बिजली कनेक्शन:

हिस्ट्रीशीटर सहित 10 मकानों पर बुलडोजर चला। बुलडोजर की कार्यवाही से पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिजली के पोल से कनेक्शन काटे गए। इसके बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups