ग्रेटर नोएडा।
थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर उसके मालिक ने मजदूरी के पैसे मांगने पर आक्रोशित होकर जानलेवा हमला किया। मजदूर अत्यंत गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अजरा पत्नी अरशद उर्फ मिंटू ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कस्बा दनकौर में रहती है। पीड़िता के अनुसार उसके पति अरशद मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पीड़िता के अनुसार उसके पति जाकिर ठेकेदार के यहां मजदूरी करते थे।
24 जून को जब वह अपने मजदूरी के पैसे मांगने गए तो जाकिर ठेकेदार नाराज हो गया तथा उसने महिला के पति के ऊपर हमला कर दिया। इस घटना में महिला के पति के सिर व मुंह में गंभीर चोट आई है। उसका जबड़ा टूट गया है। दिमाग में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार उसके पति मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं।
उन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर जाकिर के खिलाफ धारा 308 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।