कौशांबी।
उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले में पति , पत्नी और वो का ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है ,जिसमें क्रूरता की हद ही पर हो गई है। एक पति को शक हुआ कि उसकी पत्नी का चक्कर किसी और से भी चल रहा है । बस इसी शक के आधार पर उसने युवक की हत्या कर उसकी लाश को बोरे में भरकर दूसरे जिले में ठिकाने लगा दिया। अब पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।
मामला करारी कोतवाली क्षेत्र के अड़हरा गांव का है। छोटू सरोज उम्र 20 वर्ष का गांव की रेखा पत्नी रंजीत सरोज से करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रेखा का पति मुंबई में रहता है। 16 जून को अचानक छोटू गायब हो गया। परिजनों ने स्थानीय थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दिया।
मुंबई से आया बदला लेने:
जानकारी के अनुसार मृतक युवक और पत्नी की प्रेम प्रपंच से पति आहत था। मृतक प्रेमी उसकी पत्नी से मिलने हर रोज उसके घर आता था। 16 जून को रंजीत मुंबई से गांव आया और वह घर नहीं गया। रात करीब 11 बजे जब छोटू उसके घर में घुस गया। उसके कुछ देर बाद वह भी चुपके से घर में दाखिल हो गया और अपनी आंखों के सामने अपनी पत्नी व उसके आशिक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद उसने पत्नी के प्रेमी छोटू की गला दबाकर हत्या कर दिया।
दूसरे जिले में ठिकाने लगाया शव:
हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर स्कूटी में लादकर प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे सुनसान जगह पर फेंक आया। फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देने के बाद वह मुंबई वापस चला गया। उधर शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने खोजबीन करते हुए शव बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक की प्रेमिका व हत्यारे युवक की पत्नी रेखा को उठाया और कड़ाई से पूछताछ किया तो हत्या का सारा राज खुल गया। मामले में इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। हत्यारे को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।