आतिशी पर बीजेपी नेता ने कसा तंज
नई दिल्ली।
ATISHI IN LNJP:- जलसंकट से जूझ रही दिल्ली की प्यास बुझाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAM ADMI PARTY) की सरकार ने क्या क्या नहीं किया। केंद्र पर ठीकरा फोड़ा, हरियाणा ((HARYANA) पर आरोप लगाया, हिमाचल पर नाराज़गी जताई , सुप्रीम कोर्ट तक गए फिर अनिश्चितकालीन अनशन भी किया। इतना ही नहीं अनशन करते करते दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी की तबियत भी बिगड़ गई और उन्हें दिल्ली सरकार के ही एलएनजेपी अस्पताल (LNJP HOSPITAL) में भर्ती होना पड़ा। सरकार की इतनी मेहनत के बाद भी दिल्ली प्यासी ही रह गई।
सरकार की इस पूरी उठापटक में एक बात समानांतर चलती रही और है सियासत। अब चाहे वो बीजेपी करे या फिर स्वयं आम आदमी पार्टी।
प्यासी दिल्ली पर सियासत का एक नया अध्याय अब एलएनजेपी अस्पताल से शुरू हो गया है। जहां तमाम विपक्षी नेता आतिशी से मिलने पहुंच रहे हैं और बीजेपी को पानी पी पीकर कोस रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) भी आतिशी से मिलने पहुंचे और तस्वीर वायरल हो गई।
अब इस तस्वीर पर बीजेपी ने व्यंग शुरू कर दिए हैं । बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने ऐसा ही एक फ़ोटो अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर करते हुए आतिशी की तबियत पर सवाल उठाए हैं। फ़ोटो में अखिलेश सहित कई नेता मौजूद हैं।
प्रवीण शंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि
“हाथ में कैनुला नही लगा है, मामूली ग्लूकोज तक नही चढ़ रहा, मेडिकल मोनिटर बंद है।
Attendant Pandey ji मरीज के पलंग पर चढ़े हैं।
सोच तो Akhilesh भी रहे होंगे यार
गजब नौटंकी है भाई”
समस्या जस की तस:
अब सवाल ये उठता है कि दिल्ली सरकार की मंत्री तो अपने तमाम सियासी -ग़ैरसियासी प्रयासों से टूट कर अस्पताल पहुंच गईं। दिल्ली में जलसंकट बरकरार है। कई इलाकों बूंद बूंद पानी के लिए खून बहाने की स्तिथि सी है। अब इस लंदन बनी दिल्ली की प्यास शायद ईश्वर ही बुझाएं। बहरहाल जैसा कि कांग्रेस ने दो दिनों पहले आगामी मानसून में दिल्ली में जलभराव के संकट के लिए चेताया , तो लाजमी है कि आने वाले समय में एक अनशन हरियाणा से पानी न छोड़ने के लिए भी देखा जाए।