नोएडा/गाजियाबाद।
Delhi-merut expressway:- वैसे तो यमदूत को किसी ने क्या ही देखा होगा, लेकिन अगर आप दिल्ली एनसीआर के किसी एक्सप्रेस वे पर सफर करते हैं ,तो आपको ‘यमदूत’ किसी न किसी गाड़ी के रूप में उल्टी दिशा से आता दिख ही जाएगा। ‘यमदूत’ इसलिए कि रॉंग साइड चलते ऐसे वाहन हादसों की वजह बनते हैं और कई बार लोगों की मौत तक का जिम्मेदार बन जाते हैं ।
सोमवार दोपहर भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक मरून रंग की कार भी यमदूत बनी उल्टी दिशा में दौड़ रही थी। कई वाहनों के साथ हादसा होते होते बचा,लेकिन कोई भी ज़िम्मेदार विभाग कहीं दिखाई नहीं दिया। आए दिन इस तरह रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन बड़े हादसों की वजह बनते हैं , लेकिन ट्रैफिक विभाग या पुलिस की कार्यशैली ढुलमुल ही रहती है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले ही एक रॉन्ग साइड से आ रही कार की वजह से एक बस हादसे का शिकार हो गई थी और कई लोगों की मौत भी हुई थी। इसके बावजूद ऐसे यमदूतों पर कोई भी विभाग गंभीरता नहीं दिखाता है।