पूर्व बस मार्शलों ने पहुँचकर किया प्रदर्शन, महिलाओं से धक्कामुक्की का आरोप
नई दिल्ली।
Slogans raised against Kejriwal during Atishi’s fast, chaos broke out :- जलसंकट से जूझ रही दिल्ली में दिल्ली सरकार के पानी सत्याग्रह में रंग में उस वक़्त भंग पड़ गया , जब अनशन स्थल पर अचानक कुछ लोग पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। यही नहीं सामने मंच पर केजरीवाल(KEJARIWAL) सरकार के तमाम मंत्री , और वरिष्ठ नेताओं बैठे थे। राज्यसभा सांसद संजय सिंह (sanjay singh) भाषण दे रहे थे उर इस तरफ प्रदर्शनकारी सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बताया जा रहा है कि ये लोग पहले डीटीसी (DTC) की बसों में बस मार्शल पद पर तैनात थे, हाल ही में दिल्ली सरकार ने इन्हें नौकरी से निकाल दिया है। में पानी सत्याग्रह कर रही दिल्ली की जल मंत्री आतिशी के मंच के पास नौकरी से निकाले गए बस मार्शल पहुंचकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें किसी तरह से वहां से हटाया। प्रदर्शनकारियों ने आप कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप महिलाओं से धक्का मुक्की का भी है।
इन बेरोजगार बस मार्शलों का कहना है कि वह पिछले आठ माह से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्री उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं। यदि मंत्री पानी के लिए अनशन कर सकती हैं ,तो लोगों को रोजगार दिलाने के लिए क्यों नहीं आगे आ रही हैं।
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग लेकर मंत्री के सामने प्रदर्शन करने पहुंची थीं लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ मारपीट की। उन्हें भाजपा का एजेंट बताया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा, उन्हें न भाजपा से कोई लेना देना है और न आम आदमी पार्टी से। उन्हें सिर्फ अपना रोजगार चाहिए।