नई दिल्ली।
हुलिया बदलकर विदेश जा रहे एक युवक को जब दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIAIRPORT) पर सीआईएसएफ ने पकड़ा तो ढंग रह गए। एक 24 साल का युवक नकली दाढ़ी मूछ लगाकर खुद को 60 साल का बता कर कनाडा जा रहा था।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए युवक का नाम गुरसेवक है। जिसकी उम्र 24 वर्ष है। गुरसेवक को एयर कनाडा की फ्लाइट पकड़नी थी। इसके लिए उसने अपना पहचान पत्र रशविंदर सिंह सहोता (67) के नाम से पासपोर्ट के रूप में दिखाया। सहोता जैसा दिखने के लिए गुरसेवक ने अपने दाढ़ी और मूंछ को रंग लिया था और एक मोटा चश्मा लगा लिया था। हालांकि सुरक्षा कर्मियों को उसके चाल ढाल आदि से शक हुआ तो उसकी जांच की। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।