Sunday, March 16, 2025
Home Breaking-News ड्राइवर ले भागा 3 करोड़ के आईफोन, पुलिस ने पकड़ा तो रह गई दंग

ड्राइवर ले भागा 3 करोड़ के आईफोन, पुलिस ने पकड़ा तो रह गई दंग

by Watan Kesari
0 comment


नई दिल्ली।


Delhi Police recovered iPhones worth Rs 3 crore :- दिल्ली में आई फोन के एक कन्साइनमेंट चोरी मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सभी आई फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। इन फोनों की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है।
डीसीपी रोहित मीणा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून को वसंतकुंज नॉर्थ थाने की पुलिस को रामेश्वर सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि ब्रांड न्यू एप्पल आईफोन (iphone) की कंसाइनमेंट जिसमें 318 आईफोन थे, महिपालपुर स्थित उनके वेयरहाउस से उत्तर भारत के विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर को भेजा गया था, जो चोरी हो गया।


मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर एक स्पेशल टीम को इस चोरी के खुलासे के लिए लगाया गया। जांच के दौरान पुलिस ने कई सीसीटीवी के फुटेजों को खंगाला। घटना के बाद से ही शिकायतकर्ता का ड्राइवर मनदीप गायब था। उसका फोन भी बन्द था। मनदीप ने ही कंसाइनमेंट को जीपीएस लगी गाड़ी में लोड किया था। इसी शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को ट्रैक करने पर गाड़ी की लास्ट लोकेशन समालखा गांव में होने की जानकारी मिली।

छानबीन करते हुए पुलिस हरियाणा के पंचकूला पहुंची। जहां उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने उसके सहयोगी सचिन के साथ दबोच लिया और उसके कब्जे से 7 आईफोन बरामद किया। इसके बाद मनदीप की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली के बनमोली गांव स्थित उंसके घर से 311 आईफोन और बरामद किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। जिसकी कुल कीमत साढ़े 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इस टीम ने 18 घण्टे में किया खुलासा:

बता दें कि एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख और एसएचओ राजीव मलिक के नेतृत्व में एसआई ऋषिकांत, हेड कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, सुनील, अमित, गौरव, शक्ति और कॉन्स्टेबल फरहान की टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तार करने और मोबाइल की बरामदगी के काम में लगाया गया था। इस टीम ने पूरी तत्परता दिखाते हुए मात्र 18 घण्टे में ही मामले का खुलासा कर दिया।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups