आजमगढ़।
आशिकी चाहे जो न करे दे। एक आशिक का इश्क़ ऐसा परवान चढ़ा कि वो अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल जा पहुंचा और उसके बाद ऐसी फजीहत हुई ,कि आशिकी का भूत ही उतर गया।
मामला आजमगढ़ का है। जहां अपनी प्रेमिका की शादी के बाद एक प्रेमी इतना परेशान हुए कि उससे मिलने उसकी ससुराल जा पहुंचा। रात करीब 12 बजे किसी तरह अपनी प्रेमिका की ससुराल पहुंच गया। छिपते छिपाते वो प्रेमिका के कमरे में भी दाखिल हो गया। दोनों मिले ही थे कि इसी दौरान शक होने पर परिवार के कुछ लोग आ गए। डर के मारे प्रेमिका ने उसे एक बड़े से सन्दूक में छिपा दिया। ढूंढने पर परिजनों को सन्दूक में से प्रेमी युवक आपत्तिजनक हालत में मिला। उसके बाद सभी ने युवक को बंधक बना लिया और पिटाई की।
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ , किसी ने युवक की पिटाई के दौरान उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आया ,लेकिन पुलिस कार्रवाई भी तो तब करे ,जब कोई शिकायत दे। अब लोक लाज और बदनामी के डर से प्रेमी युवक शिकायत नहीं दे रहा।
हालांकि इस पूरे मामले में पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल का कहना है सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़के के साथ मारपीट की गई है इस मामले में पता लगाया गया तो पता चला एक लड़का शादीशुदा महिला के घर में घुसकर कुछ गलत हरकत कर रहा था। तभी परिवार वालों ने मिलकर उसको मारा पीटा। इसकी जांच देवगांव इंस्पेक्टर को सौंपी गई है।