दिल्ली।
Crowd gathered at the tribute meeting of late Vijendra Tyagi : मंगलवार को गुरुजम्भेश्वर भवन बिश्नोई धर्मशाला, मैटकॉल्फ़ हाउस, दिल्ली में आयोजित एक शोक सभा में कई सम्मानित नेतागण एवं विशिष्ट अतिथिगण व्यक्ति शामिल हुए। यह शोक सभा एपीएमसी, आज़ादपुर मंडी के पूर्व वाईस चेयरमैन वीजेंद्र त्यागी जी के सम्मान में आयोजित की गई थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया।

स्वर्गीय वीजेंद्र त्यागी जी के सुपुत्र सचिन त्यागी व परिवार के सदस्यों ने शोक सभा आए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

शोक सभा में उपस्थित प्रमुख नेताओं मे पूर्व केंद्रीय मंत्री रमाशंकर कठेरिया, सांसद मनोज तिवारी ,पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता पवन खेड़ा, बिजनौर से सांसद चंदन चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव व वरिष्ठ राजनेता त्रिलोक त्यागी ,विधायक संजीव झा,आईसीसी के मीडिया कॉर्डिनेटर शैलेंद्र चौधरी, एपीएमसी आज़ादपुर मंडी के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, पूर्व मेयर राजा इक़बाल, ज़िला अध्यक्ष बीजेपी श्रीमती पूनम चौहान, पूर्व ज़िला अध्यक्ष बीजेपी मोहन गोयल, वरिष्ठ राजनेता भूषण त्यागी, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र त्यागी, मंगेश त्यागी, रवींद्र त्यागी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्र धवन, किशन पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, निगम पार्षद सिविल लाईन पुरंदीप साहनी, पूर्व निगम पार्षद झाड़ौदा व चेयरमैन सिविल लाइन जोन गौरव खारी, समयपुर बादली से पूर्व निगम पार्षद दीपक चौधरी, पूर्व ज़िला महामंत्री बीजेपी भँवर सिंह, भलस्वा से निगम पार्षद अजीत यादव, बुराडी से निगम पार्षद अनिल त्यागी, पूर्व प्रत्याशी बुराडी विधान सभा, दीपक त्यागी, पूर्व ज़िला महामंत्री ओबीसी मोर्चा बीजेपी इंद्रजीत, मण्डल अध्यक्ष बुराडी बीजेपी दिनेश त्यागी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “आज हम सबने एक महान व्यक्तित्व को खो दिया है। उनकी कमी को पूरा करना असंभव है। वे सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”

इसके अलावा, शोक सभा में हनी त्यागी,नितिन त्यागी, विनोद त्यागी, एडवोकेट सतीश त्यागी जी, राजीव गुप्ता, बॉबी सिंह, प्रमोद त्यागी, प्रोफेसर मृदुला भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने तरीके से दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर परिवार के सदस्य एवं करीबी मित्र भी उपस्थित रहे जिन्होंने दिवंगत आत्मा के जीवन और उनके कार्यों को याद किया और अपनी भावनाओं को साझा किया।