नई दिल्ली।
नीट-यूजी(NEET-UG) परीक्षा मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के तमाम सांसद, विधायक व पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अग्निवीर बनाकर आपके पेट और सीने, दोनों पर ही लात मारा जा रहा है। देश के 2 करोड़ बच्चों का चार साल में पेपर लीक से भविष्य खराब हुआ है। देश के पीएम कभी मुजरा और मटन की बात करते हैं। पीएम को नौजवानों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम लोग संसद के सत्र में इस मामले को उठाएंगे। यह शिक्षा मंत्रालय का घोटाला है। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।
कल होगा देशव्यापी प्रदर्शन:
मंगलवार को प्रदर्शन स्थगित करते हुए कहा गया कि 19 जून को पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें आप कार्यकर्ता बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।